गुरसरांय से अपने घर जा रहा अधेड़ बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, झाँसी रिफर
1 min read

गुरसरांय से अपने घर जा रहा अधेड़ बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, झाँसी रिफर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। बाजार गुरसरांय से अपने घर विक्रमपुरा थाना टोड़ीफतेहपुर(झाँसी) बाइक से जा रहे 55 वर्षीय कलूटे पुत्र कसोले अपने साथी बाइक चला रहे राजकुमार के साथ जब राजापुर मोड़ के पास पहुँचा तो बेकाबू तेज गति से आ रही अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे कलूटे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा तब इसकी सूचना राहगीरों ने आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा 108 को दी। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।