सम्पूर्ण सामाधन दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, 229 शिकायतो में मात्र 26 का निस्तारण
1 min read

सम्पूर्ण सामाधन दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं, 229 शिकायतो में मात्र 26 का निस्तारण

सरीला (हमीरपुर):- गर्मियों से निजात मिलते ही समाधान दिवस सरीला में प्राप्त होने वाली शिकायतों में बाढ़ आ गई है। शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार सरीला में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी राहुल पांडे ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। संपूर्ण सामाधन दिवस में कुल 229 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें से मात्र 26 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में बार संघ सरीला की तरफ से ज्ञापन देकर तहसील मुख्यालय सरीला में पदस्थ बाबुओं पर प्रमाणपत्रों के नाम पर वादकारियों से रुपए ऐंठने के आरोप ब तहसील में ज्यादातर खराब रहने वाले जेनरेटर के स्थान पर नया जेनरेटर लगवाये जाने, रियल टाइम खतौनी में हिस्सा अंश की प्रक्रिया को सरल बनाने संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बार संघ सरीला द्वारा समस्याओं के निराकरण की मांग जनहित में की गई। सरीला नगर पंचायत के कुछ सभासदों द्वारा लामबंद होकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर नगर क्षेत्र के खाद्य गढ्ढों की भूमि को कब्जा मुक्त कराने, खेड़ा रोड पर पुलिया पर नाले की अवैध रूप से पिचिन निर्माण और अवैध कब्जे की जांच और चार माह पूर्व नगर पंचायत सरीला में नगर पंचायत सरीला की ओर से बनवाई गई आरसीसी सड़क के मानक विहीन निर्माण कराए जाने संबंधी शिकायती पत्र सौपकर नगर पंचायत के सरीला के बार्ड सभासदों द्वारा जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत खेड़ा शिलाजीत निवासी रघुराज ने ग्राम पंचायत के सचिव और प्रधान द्वारा बिना हेड पंप निर्माण कराए सरकारी धन आहरित करने और खुलासा होने पर दो सप्ताह बाद हेड पंप लगवाए जाने संबंधित शिकायत जिला अधिकारी से करके दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी राहुल पांडे ने समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए हैं।