हर आम व खास समस्या पर रहेगा विशेष फोकस-राजेश कुमार राय
1 min read

हर आम व खास समस्या पर रहेगा विशेष फोकस-राजेश कुमार राय

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। डिप्टी एसपी गरौठा राजेश कुमार राय ने 5 जुलाई शुक्रवार को गुरसरांय कस्बे में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी के साथ गुरसरांय पुलिस की टीम के साथ मुख्य मार्गों,बाजार,सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक स्थलों पर पैदल गश्त किया। इसके बाद गुरसरांय थाना सभागार में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में बताया मेरा प्रयास होगा हर आम व खास के लिए हमेशा किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहूं और उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिस टीम को भी कोई भी छोटी बड़ी सूचना पर तुरंत कार्यवाही करने को कहा ताकि कोई बड़ी घटना जन्म ही न ले सके वर्तमान में साइबर क्राइम से लेकर महिला सशक्तिकरण पर उन्होंने विशेष फोकस किया इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता के साथ हर कीमत पर न्याय दिलाने का काम करेंगे जनता की कोई भी समस्या हो मैं सेवा में तत्पर रहूंगा।