सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्म दिवस पखवाड़ा वृक्षारोपण कर मनाया गया
1 min read

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्म दिवस पखवाड़ा वृक्षारोपण कर मनाया गया

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झाँसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस के पखवाड़े पर समाजवादी पार्टी के प्रांतीय व जिले के नेताओं ने गुरसरांय नई बस्ती स्थित बड़े हनुमान ज़ी मंदिर परिसर मे उक्त धार्मिक स्थल पर भव्यता के साथ वृक्षारोपण कर प्रकृति के श्रृंगार और वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण,जलवायु को संरक्षित करने की दिशा में ऐतिहासिक और यादगार काम किया है वृक्षारोपण में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता और झाँसी नगर से सपा के पूर्व मेयर प्रत्याशी रह चुके राहुल सक्सेना के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव भोजला ने संयुक्त रूप से वर्तमान प्रदेश में अपने बयान में कहा वर्तमान परिदृश्य में वृक्षारोपण से ही प्राकृतिक संतुलन को संरक्षित किया जा सकता है और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव पर्यावरण से हमेशा लगाव रखते रहे है और इस क्षेत्र में उन्होंने बेहतरीन उच्च शिक्षा भी ग्रहण की है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओ ने उनका जन्मदिवस पखबाड़ा पूरे जिले मे विशेष वृक्षारोपण महा अभियान चलाकर किया है। इस दौरान पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र नामदेव, दृगपाल सिंह उर्फ पप्पू नगरा, कश्मीर सिंह पूर्व पार्षद, अरुण वर्मा, जितेंद्र पहलवान सहित समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।