मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
1 min read

मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

झांसी- आज  मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार, झांसी में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए  मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा के दौरान  मंत्री जी द्वारा विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने भी विद्युत विभाग को आड़े हाथ लिया और विभाग की कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की शिकायत करते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने की बात कही। मंत्री सख्त अंदाज में निर्देश देते हुए कहा कि एक माह में सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
मा0 मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने समीक्षा के दौरान आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करते हुए सैम और मैम बच्चों की जानकारी ली, उन्होने कहा की चिह्नित बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाये ताकि उनके स्वास्थ्य को जल्द से जल्द बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चे न हो उसके लिए प्रारम्भ से ही की किशोरियों को लक्षित करते हुए उन्हें आयरन की कमी को दूर करने के लिए पौष्टिक भोजन की जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को भी गर्भ धारण के दौरान अभियान चलाकर पौष्टिक भोजन की जानकारी दें ताकि। पौष्टिक भोजन ग्रहण कर महिला प्रसव के दौरान स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके।
विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने चिकित्सा के क्षेत्र में जनता को और बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना(गोल्डन कार्ड) के अंतर्गत लाभार्थियों को अस्पताल में कौन सी बीमारियों के इलाज की सुविधा है की जानकारी हिन्दी में उपलब्ध कराई जाए ताकि मरीज को परेशान न होना पड़े। उन्होंने योजना अंतर्गत चिन्हित अस्पतालों में गंभीर बीमारियों यहां तक की बड़े ऑपरेशन से कार्डधारकों को लाभ प्राप्त हो रहा है, इस पर संतोष व्यक्त किया।
बैठक में मा0 मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन नगरीय 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण करने के लिए अंतिम समय निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि अब उक्त तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा, जलापूर्ति सुनिश्चित करते हुए अवगत कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने योजना अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डाले जाने के दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त की हैं उन्हें पुनः गुणवत्ता के साथ सुधारे जाने के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने गोवंश को किसी भी दशा में छुट्टा ना छोड़ा जाए उन्हें गौशाला में शत प्रतिशत संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ख़रीफ़ बुवाई प्रारम्भ होने वाली है, अत: किसानों को छुट्टा गोवंश से कोई समस्या न हो।
मा0 मंत्री जी महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने जनपद में वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने, और लगाए गए वृक्ष कि सुरक्षा भी सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम ने आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों द्वारा जो इलाज कराया जा रहा है उसमें अस्पतालों के दलालों की संलिप्तता रोके जाने की बात कही, उन्होंने कहा कि चिह्नित अस्पतालों में गोल्डन कार्ड के माध्यम से कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है अथवा ऑपरेशन किया जाना है की हिन्दी में बोर्ड पर चस्पा किया जाए ताकि सभी लोगों को कार्ड के माध्यम से इलाज होने वाली बीमारियों की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बैठक में विद्युत विभाग द्वारा नलकूप के संयोजन लंबित रखने पर भी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते हुए संयोजन दिए जाने की माँग की।
समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मेयर श्री बिहारीलाल आर्य ने विभाग के कार्यों पर गहरा असंतोष करते हुए कहा कि लगभग ढाई साल पहले रानीपुर क्षेत्र में रतौसा रानीपुर मार्ग के लिए लगभग 27 लाख रुपए दिया गया था परन्तु अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने रानीपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारे जाने की बात कही।
सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मा0 मुख्यमंत्री की योजना अंतर्गत किसानों को मुफ़्त बिजली दिए जाने के लिए अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की और मात्र 74 आवेदन प्राप्त होने पर अब विभागी मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा आवेदन स्वीकार करते हुए किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए।
इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष श्री हेमंत परिहार ने भी में विभागीय कार्य प्रणाली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा संयोजन दिए जाने में आनाकानी की जाती है और अनावश्यक रूप से अवर अभियंता के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बरूआसागर क्षेत्र में अवर अभियंता के न रहने पर क्षेत्रवासियों को विधुतआपूर्ति में समस्या आने की भी जानकारी दी।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा से दौरान विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत ने किसानों को फसल क्षति का लंबित भुगतान के संबंध में जानकारी दी और इसके अतिरिक्त उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सेतु निर्माण एवं सड़क निर्माण की जानकारी ली और खिरियाघाट के कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का सुझाव दिया।
इस दौरान बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड की भी समीक्षा हुई। पंचायतीराज विभाग, खाद्य विपणन, उच्च शिक्षा, सेतु निगम की संचालित परियोजनाओं की भी जानकारी ली गई।
बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की एक-एक परियोजना के विषय में जानकारी दी।
समीक्षा बैठक में विधायक मऊरानीपुर डॉ॰ रश्मि आर्य, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, एडीएम प्रशासन श्री ए के सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री वरूण कुमार पांडेय, एडीएम नमामि गंगे श्री अशोक कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री सुजान सिंह लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।