जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण वह वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त होती हैं तो कार्यदायी संस्थाएं होंगी जिम्मेदार, होगी कार्यवाही :- जिलाधिकारी
1 min read

जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण वह वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त होती हैं तो कार्यदायी संस्थाएं होंगी जिम्मेदार, होगी कार्यवाही :- जिलाधिकारी

झांसी- जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों व सांसद निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि समस्त कार्यदाई संस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं/ 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं में नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य के निरीक्षण व परीक्षण रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए एक है कहा कि जांच का उद्देश्य कितना है कि निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त हो। निर्माण के दौरान जो कमी बतायी जा रही है उसे दूर आवश्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाएं को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार पांच सदस्यीय समिति द्वारा टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद ही बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा की हैंडओवर समिति द्वारा यदि निरीक्षण के दौरान कोई कमी पाई जाती है तो उसे ठीक करने के उपरांत ही परियोजना को समिति द्वारा हैंडओवर किया जाए।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में ₹ 50 लाख से अधिक लागत की 95 परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्ण कर लिए गए हैं। उन सभी को को ओवर करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जनपद में 21 पुलिस थानो का निर्माण कार्य किया जा रहा है की समीक्षा करते हुए प्रत्येक थाने के नोडल तथा टेक्निकल अधिकारी से निर्माण कार्य की बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने सत्यापन अधिकारी से कहा कि यदि निर्माण कार्य में कोई कमी परलक्षित होती है तो तत्काल उसे ठीक करना सुनिश्चित किया जाए, निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री अथवा दोयम दर्जे का निर्माण कर किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। थानों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जो थाने पूर्ण हो गए हैं उनको हैंड ओवर करने की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यदाई संस्था यूपी सिडको द्वारा 03 निर्माणकार्यों की समीक्षा की,उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रूपाधमना में छात्रावास का निर्माण आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, नोडल अधिकारी द्वारा बताया क्या की कमरों में और प्लास्टर में दरारें दिखाई दे रही हैं। जिलाधिकारी ने प्लास्टर तोड़कर फर्ज की जांच करने के निर्देश दिए। संस्था द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मोंठ में एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास निर्माण कार्य की भी जानकारी ली और समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शेष अन्य निर्माण कार्य गुणवत्ता सहित समय सीमा में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की परियोजना, पर्यटन विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग, न्याय विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत बरुआ सागर में कॉमन इनक्यूबेंशन केंद्र के नियमानुसार हैंडओवर कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्य अभी प्रारंभ नहीं किया गया हैं तो उक्त कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  जुनैद अहमद, डीडीओ  सुनील कुमार,परियोजना निदेशक राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी  दीपांकर चौधरी,एडीएसटीओ  सुजान सिंह लोधी, केबी गुप्ता सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।