विकासखण्ड स्तरीय खरीफ गोष्टी व किसान मेला में किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को किया साझा
1 min read

विकासखण्ड स्तरीय खरीफ गोष्टी व किसान मेला में किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को किया साझा

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 3 जुलाई बुधवार को विकासखण्ड परिसर गुरसरांय में विशाल कृषि मेला और खरीफ गोष्ठी का कार्यक्रम भव्यता के साथ किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि टीकाराम पटेल ने कहां कि उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए द्रण संकल्पित है और किसानों के हित में उनकी बेहतरीन उपज के लिए आधुनिक वैज्ञानिक तौर तरीके से खेती करने से लेकर उन्हें अनुदान धनराशि पर बीज,खाद और किसी यंत्र से लेकर उनकी उपज का बेहतरीन दाम मिल सके के लिए संकल्पित है।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय गौरव कुमार ने कहा कि किसानों को आज खरीफ गोष्टी में कृषि बैज्ञानिकों द्वारा फसल बुबाई से लेकर वीज,शोध और क्षेत्रफल में बीज के अनुपात फसलों के रोग और उसके नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारियां साझा की है और इसका लाभ बड़ी संख्या में क्षेत्र से आए किसानों को मिला है उन्होंने कृषि विभाग के अपने स्टाफ से कहा कि किसानों को उनकी सम्मान निधि और फसल बीमा के बारे में ए टू जेड जानकारी देकर सरकार की हर योजना का लाभ किसानों को मिलना चाहिए। इस मौके पर वैज्ञानिक हरिश्चंद्र वर्मा,मास्टर ट्रेनर्स रघुनंदन यादव ने भी किसानों को कृषि संबंधी सभी जानकारियां दी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे आयुष जैन सहायक कृषि निरीक्षक गुरसरांय ने कहां कि सरकार की मंशा अनुरूप किसानों की किसी भी समस्या के लिए वह हर समय उपलब्ध हैं और सभी किसान बंधु राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले।इस मौके पर अशोक गुप्ता एडीओं कृषि,प्रकाश चंद पटेल पूर्व एसएमएस, संदीप वर्मा,चंद्रशेखर विश्वकर्मा एएआई गरौठा,एटीएम प्रेम नारायण,अंकित साहू,कौशल किशोर आदि कृषि विभाग से अधिकारी मौजूद रहे वही बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के किसान और जनप्रतिनिधियों ने किसान गोष्ठी में सहभागिता की वही किसानों को खरीफ फसल के बीज मिनी किट थैले बुबाई हेतु नि:शुल्क वितरित किए गए।