1 min read
समथर में स्थित सब्जी मंडी के पास अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
झांसी- जिले के समथर में स्थित सब्जी मंडी के पास अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। राहगीरों द्वारा सूचना लगने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन।मृतक के भाई धनसिंह ने शव की जानकारी देते हुए बताया कि मेरा छोटा भाई मिथलेश शिल्पकार उम्र करीब 50 वर्ष शराब का आदी था। मंगलवार की सुबह लोगों द्वारा मुझे सूचना दी गई कि तुम्हारा भाई समथर में स्थित सब्जी मंडी के पास डला हुआ है जिसके बाद जब मैंने यहां आकर देखा तो वह खत्म हो चुका था।हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर समथर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।