झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र जहां पर सड़क हादसे में एक नवयुवक की बेहद दर्दनाक मौत
1 min read

झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र जहां पर सड़क हादसे में एक नवयुवक की बेहद दर्दनाक मौत

झांसी-इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र जहां पर सड़क हादसे में एक नवयुवक की बेहद दर्दनाक मौत हुई है पूरा मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र के जरूर रोड से सामने आ रहा है जहां बताया गया कि राजेंद्र नाम का एक युवक जो कि छतरपुर जिले के गांव घुवारा के रहने वाला था। फाइनेंस कंपनी में काम करता था,ग्राम बाबई में मीटिंग के सिलसिले में गया हुआ था। तो वहीं मीटिंग खत्म कर वापस लौट रहा था। इस दौरान यूपी एमपी बॉर्डर पर जरबो की समीप वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मौके से गुजर रहे लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को दिए गए तो वही घटना की जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस लेकर पहुंचे पायलट चंद्रपाल सिंह एवं ई एमटी शिवेंद्र सिंह के द्वारा गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो वहीं इस दुर्घटना को लेकर लोगों को कहना है कि राजेंद्र की बाइक स्लिप हो गई थी जिसके चलते वह सड़क पर गिर गया। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भारी वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है। फिलहाल हादसे में एक नवयुवक की जान चली गई है।