युवक की लोडर और दीवाल के बीच में दबकर मौत
1 min read

युवक की लोडर और दीवाल के बीच में दबकर मौत

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
राठ( हमीरपुर ) राठ नगर के वारहखम्भा स्थित बीज गोदाम में एक मजदूर व्यक्ति की लोडर और दीवार के बीच में दवकर मौत हो गई मृतक तिल की फसल का बीज उतारने के लिए आया था लोडर को बैक करने के दौरान हुआ हादसा सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है हमीरपुर कस्बे के कालपी चौराहा इलाके के निवासी सुरेश पुत्र कालीचरण जो कि हमीरपुर से तिल की फसल का बीज उतारने के लिए लोडर से राठ आया हुआ था जिसके बाद वह लोडर से उतरकर दीवार के पास जाकर खड़ा हो गया जिसके बाद हमीरपुर कस्बा के निवासी लोडर चालक राधे द्वारा लोडर बैक करने के दौरान दीवार के पास खड़े युवक सुरेश की लोडर से टक्कर हो गई जिसमें दीवाल और लोडर के बीच में बुरी तरह फस गया और उसकी मौत हो गई मृतक के परिजनों ने बताया मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पलता था मृतक अपने पीछे पत्नी प्रीति के अलावा 7 वर्ष की पुत्री आरजू सहित मां गिरिजा भाई श्याम सुंदर और अवधेश सहित परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है मामले में राठ कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक एवं के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी