नये भारत के नये कानून के मौके पर इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय हुए सम्मानित
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। झांसी जिले के गुरसरांय थाना प्रभारी रह चुके तुलसीराम पाण्डेय का गुरसरांय कार्यकाल से लेकर जिले के विभिन्न थानों में प्रभारी पद पर रहते हुए मीडिया से लेकर आम जनमानस के बीच बेहतरीन सम्बन्ध और कानून व्यवस्था का शत-प्रतिशत पालन करने में अग्रणी रहने वाले वर्तमान चिरगांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय का आज नये भारत के नये कानून 1 जुलाई को लागू होते ही उन्होंने आज आए एक प्रार्थना पत्र पर 107/116 का नये कानून के तहत मौके पर बारीकी से पढ़ा और उसको अपने अधिनियम में भी नये कानून के तहत अब सभी प्रकरणों पर पालन करने पर फौकस किया और जनसमुदाय को थाने में हुए आज नये कानून बदलाव को लेकर जागरूक किया। इस प्रकार उनकी बेहतरीन कार्यशैली को देखते हुए झांसी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से उन्हें डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुंवर रामकुमार सिंह, कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान,हरिशचंद्र नायक,सुनील कुमार जैन (डीकू) आदि प्रतिनिधि मण्डल मौजूद रहा।