संचारी रोग नियंत्रण हेतु निकली भव्य जन जागरूकता रैली
1 min read

संचारी रोग नियंत्रण हेतु निकली भव्य जन जागरूकता रैली

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 1 जुलाई सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी के निर्देशन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डॉक्टर रजनीश यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार की रोकथाम व सही उपचार के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता लाने के लिए जनपद में 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 10 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक घर घर दस्तक अभियान चलाया जावेगा। आगे कहा कि जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को खुद सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें। जिससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा और इस रोग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी। डॉक्टर रजनीश यादव ने कहा कि सभी को अपने गांव,मोहल्ले व घर की साफ-सफाई का ध्यान रखना है। अगर बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाये। इस मौके पर डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉक्टर विमल कुमार गौतम,डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,पीके राव,शशिकांत नायक चीफ फार्माशिष्ट चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा,संतोष कुमार,सौरभ पाठक,सतेन्द्र तिवारी,ब्रजेश पाठक,शेर सिंह,सीताराम,अशोक,शेर पाल पटेल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।