संचारी रोग नियंत्रण महाअभियान को धरातल पर सफलता हेतु दस्तक अभियान चलाया जायेगा: डॉक्टर अंशुमान तिवारी
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय पर दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरसरांय डॉ.अंशुमान तिवारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। जिसमें आशा घर घर जाकर दस्तक देंगे और संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं गांव-गांव,शहर-शहर के मौहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर इसके संबंध में प्रचार प्रसार करने की दिशा में भी अधिकारियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाए ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष फोकस हो सके और सभी ग्रामीण वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाया जा सके। आगे उन्होंने बताया कि नगर,ब्लॉक,क्षेत्रवासियों को सलाह दी कि कहीं बाहर से आने पर अपने हाथ साफ करके ही भोजन करें क्योंकि हाथों की सफाई करने से कई प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं। हाथों की स्वच्छता हर संक्रमण से बचाती है। स्वस्थ रहने के लिए हाथों को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। अधिकतर बीमारियों का संक्रमण हाथों के माध्यम से ही फैलता है। इसलिए हाथों की स्वच्छता के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है। अगर हाथों को न धोया जाए या ठीक तरह से न धोया जाए, तो किसी वायरस या बैक्टीरिया के संपर्क में आसानी से आया जा सकता है। इसके कारण हम बीमार हो सकते हैं। इसलिए अगर हाथों को साफ करके धोया जाए,तो कई बीमारियों से हम बच सकते हैं। डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर नगर,ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ विभाग के बड़े से लेकर हर छोटे स्टाफ की इस महाअभियान की सफतला हेतु जहां ड्यूटी सुनिश्चित की हैं वही ब्लॉक व नगर पालिका क्षेत्र के सभी स्टाफ और सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधियों जागरूक नागरिकों से विशेष आग्रह कर पुरे क्षेत्र में संचारी रोग को पूरी तरह खत्म के साथ पनपने के पहले ही बचाव व इसको युद्धस्तर पर पूरी तरह कुचलकर स्वास्थ सेवाओं में गुरसरांय समेत पूरे क्षेत्र में एक बेहतरीन स्वास्थ सेवाओं के प्रति मॉडल के रूप में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर सकेगें।