आखिर कब आएगी बिजली उमस भरी गर्मी में जनता कर रही है हाहाकार
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
हमीरपुर- सरीला ग्रामीण क्षेत्र नगर सरीला के फीडर से जुड़े होने की वजह से कस्बे के लोग बिजली की समस्या से खासे परेशान है। जरा सी हवा चलने व बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है। लगभग बीस घंटे से कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। भीषण उमस में लोग बेहाल हैं। बूंद बूंद पीने के पानी को तरस रहे हैं। लोगों की मांग के बावजूद विभाग ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग फीडर नहीं बना रहा है।
कस्बे में विद्युत पावर व सब स्टेशन होने के बाद भी विद्युत की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र से भी गई गुजरी है। इसकी वजह कस्बे के फीडर से तीन गांवों को विद्युत की आपूर्ति की जाती है। इन गांवों को गयी हाई टेंशन लाइन इतनी जर्जर है कि जरा सी हवा चलने या बारिश होने पर फॉल्ट में आ जाती है। जिसका खामियाजा कस्बे के लोगों को भुगतना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि बिल वसूली के लिए विभाग भारी भरकम भीड़ लेकर उपभोक्ता के दरवाजे पहुंचता है। लेकिन समाधान के नाम पर उपभोक्ताओं की फोन तक रिसीव नहीं किए जाते हैं। गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे से गुल कस्बे की आपूर्ति तड़के 4:00 बजे मात्र तीन घंटे के लिए बहाल हुयी। इसके बाद मशीन में फाल्ट आ जाने से फिर ठप हो गयी है। भीषण उमस में लोग बेहाल हैं। पीने के पानी तक को तरस रहे हैं। नगरवासियों ने ग्रामीण क्षेत्र की बिधुत आपूर्ति के लिये अलग फीडर बनाने की मांग बर्षों से कर रहे हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अफसरो को इसकी सुध नहीं है। जिससे लोगों में खासी नाराजगी है। जे ई विद्युत सरीला से जब इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुये कहा अब मशीन में कमी आ गयी है। उसे ठीक किया जा रहा है।