छिरौरा में सरकारी स्कूल व रास्ते में गंदगी का अंबार,शासन से जल्द कार्यवाही की मांग
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। दबंगों द्वारा स्कूल को कचरा घर बनाने से बुरी तरह संक्रामक बीमारियों फैलने की आशंका बढ़ गई है और स्कूली बच्चों ने स्कूल तक पहुंचने के लिए सही रास्ता न होने के चलते स्कूल जाना भी बंद कर दिया है पूरा मामला गरौठा तहसील के विकासखण्ड बामौर की ग्राम पंचायत फरीदा के ग्राम छिरौरा का है जहां बेसिक प्राइमरी पाठशाला मैं गांव के दबंग किस्म के शरारती लोगों ने जहां रास्ते में गंदगी फैला रखी है वहीं स्कूल परिसर में घूरे का ढेर लगा रखा है। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ तो हो ही रहा है क्योंकि बच्चें स्कूल जानें में गंदगी के चलते नही पहुंच पा रहे है। साथ ही पूरे गांव में संक्रमण बीमारी फैलने की आशंकाएं बड़ गई है। इसको लेकर गांव के लोगों की ओर से समाजसेवी मोती पाल ने 28 जून शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर जिला प्रशासन और सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से तुरंत कार्यवाही की मांग की है।