छतरपुर पुलिस के अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार से संबंधित चेन का किया खुलासा
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/विगत दिवस तीन आरोपियों द्वारा अवैध हथियार प्रदर्शित कर मारपीट संबंधी वीडियो वायरल हुआ था, हत्या का प्रयास अपहरण एवं विभिन्न सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी देवा ठाकुर अन्नू घोषी सहित सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसपी छतरपुर अगम जैन ने अवैध हथियारों से संबंधित चेन के सभी आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना पूछताछ पर आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्तौल एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया था।
साथ ही अवैध हथियारों संबंधी पूछताछ पर कड़ी का खुलासा भी किया गया।
1. सिराज उर्फ मिंटू उम्र 24 साल निवासी नारायणपुर रोड के कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस मिला, 12 अपराध पूर्व से दर्ज
2. आसिफ खान उर्फ कटे उम्र 27 साल निवासी अमानगंज मोहल्ला के कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, 7 अपराध पूर्व से दर्ज
3. सरफराज उर्फ लहसुन पलोठा रोड छतरपुर के कब्जे से 315 बोर्ड का देसी कट्टा व जिंदा कारतूस, 6 अपराध पूर्व से दर्ज
4. गणेश लाल मिश्रा सरानी दरवाजा के कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया, 3 अपराध पूर्व से दर्ज
5. अंकुर मिश्रा की कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देसी तमंचा एवं जिंदाबाद जप्त किया गया। 24 अपराध पूर्व से दर्ज
6. थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कितपुरा से आरोपी सुनील प्रजापति के पास 12 बर देसी तमंचा
7. गोलू विश्वकर्मा उर्फ नरेंद्र निवासी कर्री थाना सिविल लाइन के पास से एक 315 बोर का कट्टा
8. पप्पू गुप्ता उर्फ धर्मेंद्र गुप्ता निवासी सटई रोड के पास से एक चाकू
9. संतोष कुशवाहा निवासी सिंचाई कॉलोनी के पास से एक चाकू जप्त किया गया। 3 अपराध पूर्व से दर्ज
अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।
देवा उर्फ देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम अभऊ थाना प्रकाश बमोरी जिला छतरपुर पर अपहरण, हत्या का प्रयास, जुआ एक्ट, अवैध वसूली, मारपीट संबंधी 4 अपराध
अन्नू उर्फ अनिरुद्ध घोष निवासी घोसियाना मोहल्ला छतरपुर के विरुद्ध अपहरण, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अवैध हथियार, मारपीट जैसे 7 अपराध दर्ज हैं।
आदतन अपराधी अंकुर मिश्रा के हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, गंभीर चोट विरुद्ध चोरी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार सहित 24 अपराध जिला छतरपुर सहित जिला पन्ना एवं दमोह में दर्ज हैं।