आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चचेरे भाईयों की मौत, अन्य झुलसे
1 min read

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चचेरे भाईयों की मौत, अन्य झुलसे

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
राठ(हमीरपुर) थाना क्षेत्र के बहगांव गांव में एक मन्दिर के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि वहां मौजूद कई लोग झुलस गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मामूली रूप से झुलसे सभी लोगों इलाज कर घर भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के बहगांव में घटोई बाबा स्थान पर गांव के भगवानदास रैकवार को घटोई बाबा की सिद्धी हैं यहां उनका दरबार चल रहा था। करीब तीन माह से लापता धर्मेंद्र (20) की जानकारी के लिये रैकवार समाज के कई लोग यहां पहुंचे थे। दोपहर के समय अचानक रिमझिम बारिश शुरू हुई और सभी लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे शिवम (16) पुत्र जगदीश रैकवार और उसका चचेरा भाई शिवप्रसाद (16)पुत्र महेश,नेहा (30) पत्नी प्रकाश उनका 4 वर्षीय पुत्र अनिकेश और राहुल (16) पुत्र बालमुकुंद, दिनेश (19) पुत्र लालदास, चंदरभान (43) पुत्र मातादीन, धीरेंद्र (10) पुत्र नन्दू व विकास (10) पुत्र मिलन झुलस गए। घटना के बाद दरबार में हड़कंप मच गया और भगदड़ मच गई। इस दौरान सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया। जहां डॉ0 अखिलेश कुमार व डॉ0 नरेंद्र राजपूत ने शिवम और शिवप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया है। बताया गया कि मृतक शिवम और चचेरा भाई शिव प्रसाद अपने परिजनों के साथ हाथरस में ईट भट्ठे में मेहनत मजदूरी का काम करता था और बीते दिन बुधवार को ही गांव वापस लौटे थे। मृतक शिवम अपने पीछे मां शिववती, भाई देवेंद्र, बहन संध्या तथा शिवप्रसाद घर में इकलौता पुत्र था। उसकी मौत पर मां मानकुंवर और बहन काजल का रो-रो का बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।