अजय वर्मा पत्रकार के ताऊ दामोदर के निधन पर हुई शोक सभा
1 min read

अजय वर्मा पत्रकार के ताऊ दामोदर के निधन पर हुई शोक सभा

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। अजय वर्मा पत्रकार के ताऊ और प्रदीप वर्मा के पिता दामोदर कोरी 56 वर्ष की उम्र में अकस्मात निधन होने पर वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें शोक दिवंगत आत्मा व शोक संतप्त परिवार को धैर्य व शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर फूलसिंह परिहार,अखिलेश तिवारी,आशुतोष गोस्वामी,आयुष त्रिपाठी,कौशल किशोर,हरिशचंद्र नायक,संदीप श्रीवास्तव,सोम मिश्रा,शौकीन खान,सुरेश सोनी सरसैड़ा,सार्थक नायक,बलराम पटेल,धर्मेंद्र सोनी बल्ले,कार्तिक पाठक,राजीव सोनी,विकास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।