पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे और एक युवक सहित 8 लोगो पर 420 का मामला दर्ज़
1 min read

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे और एक युवक सहित 8 लोगो पर 420 का मामला दर्ज़

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर/बिजावर तहसील में जमीन क्रय विक्रय को लेकर एक नया मामला सामने आया जंहा कमिश्नर की फर्जी अनुमति लगाकर आदिवासी जमीन की रजिस्ट्री हो गई जब इसकी पड़ताल की गई तो बिजावर तहसीलदार अभिनव शर्मा ने विजावर थाना में क्रेता और बिक्रेता के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया।जिसमे किशनगढ़ क्षेत्र के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया
जानकारी के अनुसार बिजावर अनुभाग पुलिस थाना किशनगढ़ अंतर्गत ग्राम कर्री निवासी आदिवासी की जमीन उन्हीं के तीन बेटे और तीन बेटियों जिनमें हरदीबाई गोड, कल्लू बाई गोड, गोरियाबाई गोड, सिद्धा गोड, खड़िया गोड ,मनोहर गोड ने अपने पिता की जमीन को सभी छह खातेदारों ने बंटन की जमीन को किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राईपुरा निवासी जगदीश प्यासी, चतुर्भुज प्यासी, को जमीन बेच दी जमीन क्रय विक्रय के उपरांत जब बिजावर तहसीलदार को फर्जी मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने कमिश्नर के हस्ताक्षर की जानकारी कराई जो फर्जी निकली, मामले को छतरपुर कलेक्टर ने भी संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से जमीन की बिक्री पर रोक लगाई ,ओर बिजावर तहसीलदार ने बिजावर पुलिस थाना में फरियादी के रूप में फर्जी मामला को दर्ज कराया वही बिजावर थाना प्रभारी जयवंत काकोडिया ने मामले की गंभीरता को लेते हुए धारा 420 का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की घर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए है