यार ने ही लूट लिया घर यार का ऐतिहासिक तालाब सुंदरीकरण अनियमिताओं को लेकर जन जागरण सेवा संस्थान ने डीएम झांसी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। प्रदेश और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जल स्रोत बढ़ाने से लेकर ऐतिहासिक प्राकृतिकता को संरक्षण मिले और प्राचीन तालाब से लेकर बावरी अपने पुराने अस्तित्व में आकर जल स्रोतों को बढ़ाया जा सके करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी समय से काम न होने और काम की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों से लेकर काम कर रही कार्यदाई संस्था व ठेकेदारों की लापरवाही कहें या कहीं ना कहीं सरकार के धन को कैसे ठिकाना लगाया जा सके धन कमाऊ नीति गुरसरांय प्राचीन तालाब के सुंदरीकरण काम में स्पष्ट तौर से दिखती नजर आ रही है जिसके चलते 15 जून के पहले उक्त काम पूरा हो जाना चाहिए था वह काम 26 जून तक केवल और केवल अव्यवस्था के बीच लटका हुआ है और आज पानी 26 जून को गुरसरांय में भी बरसाना चालू हो गया है इससे लग रहा है यार ने ही लूट लिया घर यार का और गुरसरांय समेत पूरे क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को कहीं भी धरातल पर दिखता नजर नहीं आ रहा है चाहे वह हर घर जल नल योजना हो चाहे जुझारपुरा एरच डिफेंस कॉरिडोर योजना सारी योजना सिर्फ और सिर्फ अव्यवस्था की भेंट चढ़ती नजर आ रही है जिसके चलते राज्य और केंद्र सरकार से लेकर उच्च न्यायालय के निर्देशों का कोई भी पालन नहीं हो रहा है और पूरे देश में भले ही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का बुलडोजर मॉडल लोकप्रिय हुआ है लेकिन गुरसरांय क्षेत्र में बुलडोजर अभी तक नहीं चला जिससे कानून व्यवस्था से लेकर विकास और जनकल्याण मॉडल पर गुरसरांय क्षेत्र कोसौ दूर है। बताते चलें नगर के सार्वजनिक ऐतिहासिक तालाब में हो रहे गहरीकरण और विकास के संबंध में सामाजिक संस्था ने सौंपा डीएम को ज्ञापन पक्के घाट सीढ़ियां और दो स्थानों से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की है जिला प्रशासन ने एसडीएम गरौठा तथा स्थानीय प्रशासन के ईओ को किया निर्देशित पुलिस बल की उपस्थिति में हटाया जाए अवैध निर्माण संस्था द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद का भी दिया हवाला नगर की समाजसेवी संस्था जन जागरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभय त्रिपाठी एड के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने रविवार को नगर के किले के नीचे स्थित सार्वजनिक तालाब के गहरीकरण और जेसीबी मशीनों से हो रही खुदाई का निरीक्षण किया तथा जल निगम द्वारा सीएनडीएस योजना के तहत कच्चे निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की मौके पर मौजूद जल निगम में पंजीकृत फॉर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर बीके पांडे द्वारा नियुक्त सुपरवाइजर उमेश कुमार ने बताया कि यह कर हमारी कंपनी द्वारा अमृत सरोवर में चयनित तालाब के गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा है शेष अन्य कार्य पर्यटन विभाग के आधार पर होगा कच्ची मिट्टी की खुदाई की आकलन राशि एक करोड़ 40 लाख है संस्था अध्यक्ष ने कहा की बहुत समय पहले जब मिट्टी खुदाई और गहरीकरण का कार्य आदेश हो गया था तो जानबूझकर एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टरों से काफी विलंब से काम हो रहा है उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की मानसून सर पर है काम अधिक है यदि समय रहते प्रारंभिक जमीन से सीढ़ियां नहीं बनाई गई तो किनारे जो मिट्टी डाली जा रही है तालाब भरने पर उसमें समा जाएगी तो नगर वासी उसका उपयोग कर ही नहीं पाएंगे और यह तालाब निष्प्रयोज्य हो जाएगा निरीक्षण के दौरान अभय त्रिपाठी एड महामंत्री राम भरोसे पेंटर मीडिया प्रभारी फूल सिंह परिहार हरिराम रैकवार नसीम खान आदि मौजूद रहे इसी प्रकरण के क्रम में मेंअमृत सरोवर के विकास हेतु संस्था के शिष्टमंडल ने झांसी पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित 62 पन्नों का ज्ञापन प्रभारी अधिकारी उप जिला अधिकारी झांसी को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि तालाब में मिट्टी खुदाई का कार्य अंतिम पायदान पर है मगर जो मिट्टी किनारे पर डाली गई है वहां पर तालाब में जमीन से सीढ़ियों का निर्माण हो भले ही वह मानसून की वजह से प्रारंभिक निर्माण है बाद में शेष निर्माण हो जाएगा तथा तालाब के मुहाने पर दो स्थान 621 वर्ग फीट एवं 630 वर्ग फीट के अवैधानिक रूप से बने हैं उन्हें तत्काल हटाकर वहां पर नगर पालिका घाटों सीढ़ियों का निर्माण कराये संस्था ने कहा कि तालाब बांध पर अवैध रूप से बने निर्माण को हटाने के लिए एक जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में 1864 / 16 योजित की थी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर डीएम झांसी द्वारा तहसील प्रशासन द्वारा अवैधानिक अवैध निर्माण चिन्हित किए थे कुछ अवैध स्थल हटा दिए गए थे शेष दो स्थान जो तालाब किनारे बने हैं तालाब में पानी होने की वजह से हटाए नहीं जा सके थे अब क्योंकि तालाब सूखा और खाली है इसलिए तत्काल हटाने की मांग की है जिला प्रशासन द्वारा एसडीम गरौठा और ई०ओ० गुरसरांय को पुलिस बल सहित अवैधानिक निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए शिष्टमंडल में अध्यक्ष अभय त्रिपाठी,महामंत्री राम भरोसे पेंटर, महेंद्र राजपूत एड,मनीष रैकवार आदि प्रमुख हैं।