रामवीर सिंह क्षेत्राधिकारी गरौठा अपने छह माह के कार्यकाल में अधिकारियों व जनता के बने चहेते
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। अपनी बेहतरीन कार्यक्षमता और हमेशा निष्पक्षित कानून का धरातल पर शत-प्रतिशत पालन के साथ आम व खास लोगों की हर प्रकार की समस्या को तुरंत निस्तारण करने की बेहतरीन कार्यशैली के चलते छह माह के भीतर झांसी जिले के गरौठा सर्किल के पुलिस रामवीर सिंह आम जनता से लेकर अपने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के बीच जिले की पहली पसंद बन गए थे। जिसके चलते 24 जून सोमवार को उनका स्थानांतरण जिला मुख्यालय झांसी में शहर क्षेत्राधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर हो जाने से आज गरौठा मुख्यालय पर गरौठा सर्किल के सभी थाना प्रभारीओ और मीडिया के लोगों ने उन्हें माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गरौठा रहे रामवीर सिंह ने कहा इस क्षेत्र की जनता और गरौठा सर्किल के पुलिस अधिकारियों,मीडिया के लोगों के बेहतरीन सहयोग से छह माह से अधिक कार्यकाल में कानून व्यवस्था के पालन से लेकर जनता और पुलिस के बीच की दूरी पूरी तरह खत्म कर इस सर्किल में मुझे काम करने की सुखद अनुभूति मिली है वह में कभी नही भूल सकता जिसके बल पर मेरे उच्चाधिकारियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मेरा प्रयास होगा कि में विभाग के प्रति बेहतरीन काम कर 100 फीसदी अंक लेकर आगे भी गति बरकरार रक्खूगां। इस मौके पर उनका सम्मान करने वालो में थाना प्रभारी गुरसरांय संतोष कुमार अवस्थी,थाना प्रभारी गरौठा वेद प्रकाश पाण्डेय,थाना प्रभारी एरच अमीराम सिंह और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से सुनील कुमार जैन डीकू सहित गरौठा सर्किल के पुलिस अधिकारी से लेकर अन्य विभाग के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।