रमाकांत सिंह का कार्यकाल रहा प्रेरणा दायक-अवस्थी
1 min read

रमाकांत सिंह का कार्यकाल रहा प्रेरणा दायक-अवस्थी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। थाना सभागार गुरसरांय में 24 जून सोमवार को गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में कस्बा इंचार्ज गुरसरांय रहे सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह का स्थानांतरण जनपद जालौन हो जाने पर उन्हें स्थानीय पुरुष,महिला पुलिस स्टाफ के अलावा मीडिया के लोगों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने कहा कि रमाकांत सिंह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है वह अपनी जिम्मेदारी ड्यूटी को समय से निभाने के साथ-साथ आम जन से लेकर पुलिस स्टाफ और अधिकारियों के बीच अपनी बेहतरीन कार्यशैली से सभी के चहेते बन गए थे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह का कार्यकाल पक्ष और विपक्ष के बीच निष्पक्षिता से काम करने का था और हमेशा न टेंशन देना और न टेंशन लेना उनकी कार्यशैली का हिस्सा था। इस मौके पर मीडिया की ओर से सोम मिश्रा,कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान,राजेश अग्रवाल ने अंग वस्त्र व श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस स्टाफ ने विदाई समारोह में माल्यार्पण कर गर्म जोशी से सम्मानित किया। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह,प्रवीण कुमार,विकास,उपदेश कुमार,विजय बहादुर,राहुल कुमार सिंह,अरविंद कुमार पाल, अशोक कुमार सिंह,महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर,स्वाति चौधरी,महिला कांस्टेबल सोनिया,प्रियंका,अनीशा राजपूत,अशोक कुमार पटेल,कपिल सिंह, जितेन्द्र सिंह,सुधांशु सिंह,अशुमिता यादव,आलोक यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।