विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर के गांव-गांव जाकर मातृ एवं नवजात टिटनेस पर किया काम
1 min read

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर के गांव-गांव जाकर मातृ एवं नवजात टिटनेस पर किया काम

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 22 जून शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर एवं ब्लॉक के अंतर्गत आने बाले दूरस्थ गांव बेहतर,घटियारी एवं खरवांच का विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतराष्ट्रीय टीम के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जा कर राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का स्थलीय सत्यापन किया जिसमें यूनिसेफ़ जेनेवा से डॉ रंगा नाई, नई दिल्ली से डॉ सुधीर कुमार, बिहार से डॉ आशीष कुमार, पश्चिम बंगाल से डॉ उसीनेक,झाँसी से एस०एम०ओ० डॉ जूही सूलिया द्वारा टीकाकरण से संबंधित अभिलेखों का बारीके से सत्यापन किया गया जिसमें मातृ एवं नवजात टिटनेस की रोकथाम हेतु गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका 0 से 2 वर्ष के बच्चे के टीकाकरण 10 साल तथा 16 साल के बच्चों एवं किशोरियों क़ो टिटनेस के टीका की गहनता से जाँच करते हुए एएनएम एवं आशा के ड्यूलिस्ट का मिलान करते हुए वी एच आई आर रजिस्टर,आरसी एच रजिस्टर का मिलाने करते हुए अपडेशन कार्य देखा गया तथा वायल पर समय, तिथि एवं एक्सपायरी जांची गई जिसमें कोई त्रुटि नहीं पाई गई टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान अग्रिम कार्यायोजना पर और वेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गए इसी बीच ब्लॉक की कमान सम्हाल रहे डॉ ओपी राठौर अधीक्षक बामौर द्वारा ब्लॉक के डाटा का प्रस्तुति करण करते हुए कार्यायोजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई जिसमे ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी गण मौके पर उपस्थिति रहे शैलेश यादव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, सुनीता देवी ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, प्रिंस आनंद बी आई ओ, श्वेता सिंह स्टाफ नर्स, प्रदीप कुमार,एएनएम सरोज दोहरे ,सी एच ओ पवन कुमार , गीता तोमर, गीता देवी आशा,बेहतर एवं प्रवीन त्यागी सी एचओ, पूजा देवी एएनएम, उर्मिला देवी आशा, गीता देवी संगिनी घटियारी,अर्जुन सिंह, अजय खरे डब्लू एचओ मॉनिटर आदि उपस्थित रहे।