जिला गंगा समिति,जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
ललितपुर। शुक्रवार के दिन कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति,जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई I प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गौतम सिंह ने बैठक का शुभारम्भ किया I प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण वर्ष 2024 के लिये शासन द्वारा विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है जिस हेतु समस्त विभागों को अवगत कराया जा चुका है I वृक्षारोपण को सफल बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायत वार कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है उक्त निर्देशों के अनुपालन में समस्त विभागों को निर्धारित प्रारूप में सूचना मांगने हेतु प्रपत्र प्रेषित किया जा चुका है।
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह ने अवगत कराया कि विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष गड्डा खुदान की प्रगति की सूचना कई विभागों द्वारा प्रेषित नहीं की गई है समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित प्रारूप में स्थल चयन एवं गड्डे खुदान की सूचना भी तत्काल प्रभागीय निदेशक कार्यालय को प्रेषित की जाए I अपर मुख्य सचिव पर्यावरण, वन, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार विगत 5 वर्षों में किये गए वृक्षारोपण में कम से कम 5% स्थलों का सत्यापन किया जाना है I जिला गंगा समिति की बैठक में बताया गया कि Ganga District Performance Monitoring System(GDPMS) पोर्टल पर विभिन्न इंडीकेटर्स की कई विभागों से मासिक प्रगति सूचना प्राप्त नहीं हो रही है जिससे जनपद की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ रहा है I सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया कि उक्त विषयक सूचना को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित बिन्दुओं पर संकलित सूचना प्रभागीय निदेशक कार्यालय को तत्काल प्रेषित करें I जनपद में बेतवा एवं उसकी सहायक नदियों में मिल रहे नालों की स्वच्छता के साथ आद्रभूमियों के संरक्षण पर भी चर्चा की गई I अर्थ गंगा के तहत नदियों के दोनों तरफ रसायन मुक्त खेती को बढावा देने पर जोर दिया गया। बैठक में उपायुक्त श्रम रोजगार रविन्द्रवीर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी सतेन्द्र तोमर, परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति केतन दुबे, JRF विवेक कुशवाह, (यातायात विभाग, सिंचाई विभाग, PWD विभाग, रेशम विकास विभाग, सहकारिता विभाग पंचायती राज विभाग कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग) के नोडल अधिकारी, पर्यावरण विशेषज्ञ/समाज सेवी अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह ने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया I