1 min read
थाना दिवस में फसल काटने की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। एरच थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में घनश्याम दास मिश्रा पुत्र स्वर्गीय गनेशी लाल मिश्रा निवासी मडोरी गुरसरांय द्वारा शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विगत दिनों ग्राम रियां निवासी रामपाल पुत्र मंगली पाल द्वारा पीड़ित द्वारा बोई हुई जमीन पर खड़ी फसल रात्रि में काट ले गया। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा कई बार एरच थाना पुलिस से एवं कई बार समाधान दिवस में कर चुका है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है वहीं पीड़ित को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन से दबंग के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।