खजुराहो में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया
1 min read

खजुराहो में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ खजुराहो/विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पश्चिमी मंदिर समूह कंदारिया महादेव मंदिर प्रांगण में बृहद योगा कार्यक्रम मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। योगाभ्यास में लगभग 1500 से अधिक लोग शामिल हुए। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए योग कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, नगरपालिका अध्यक्ष छतरपुर श्रीमती ज्योति चौरसिया, नगरपरिषद खजुराहो अध्यक्ष अरुण अवस्थी सहित भारतीय जनता पार्टी छतरपुर जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम उपस्थित थे। प्रशासनिक अधिकारियों में छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर., जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार एसपी अगम जैन, एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आतिथ्य में आयोजित ‘राज्य स्तरीय योगाभ्यास’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस दौरान श्रीअन्न संवर्धन अभियान का भी शुभारंभ हुआ। साथ ही वर्चुअली देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन को सुना गया। खजुराहो में योगाभ्यास के पूर्व वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने अपना उद्बोधन देते हुए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सहभागिता कर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियोऔर आम नागरिकों ने योगाभ्यास किया।