स्वस्थ तन और निरोगी काया के लिए प्रतिदिन करें योग -जयंती राजपूत
1 min read

स्वस्थ तन और निरोगी काया के लिए प्रतिदिन करें योग -जयंती राजपूत

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर) आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के तत्वाधान रामलीला मैदान में योग प्राणायाम शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ऊर्जावान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवासन बुधौलिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसने योग प्रशिक्षक शिव प्रकाश गुप्ता जिला प्रभारी ने ताड़ासन वृक्षासन पादहस्तासन आदि आसन एवं अनुलोम विलोम कपालभाति भ्रामरी का अभ्यास कराया वहीं तहसील परिसर में एसडीएम विपिन शिवहरे जी के साथ तहसील के समस्त कर्मचारी और अधिकारियों ने योग प्राणायाम किया बाल मंदिर इंटर कॉलेज में आर एस एस के लोगों ने योग प्राणायाम किया गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार के लोगों ने योग प्राणायाम किया और राठ नगर के विभिन्न विद्यालय में भी आज योग प्राणायाम शिविर का आयोजन किया गया!