बिलाटी करके तालाब के पास निकला मगरमच्छ,मचा हड़कंप पुलिस की तत्परता से हुआ रेस्क्यू
1 min read

बिलाटी करके तालाब के पास निकला मगरमच्छ,मचा हड़कंप पुलिस की तत्परता से हुआ रेस्क्यू

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। आज 21 जून शुक्रवार को समीपस्थ ग्राम बिलाटी करके में उस समय हडकंप मच गया जब वहां तालाब के पास एक भारी भरकंप मगरमच्छ निकल आया आनन- फानन गांव के लोगों ने इसकी सूचना थाना एरच में दी सूचना पाकर समय गवाए बिना एरच थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह, सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह, कांस्टेबल श्रीपाल सिंह, सुबोध कुमार स्टॉफ के साथ 10 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच गए उधर मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने इसकी सूचना वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी बामौर को दी। वन विभाग और एरच पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया जिसको वन विभाग की टीम सौंप दिया गया जिससे गांव व क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली और एरच थाना प्रभारी
इंस्पेक्टर अमीराम सिंह सहित वन विभाग की टीम की सराहना की और समय से रेस्क्यू हों जानें के चलते बहुत बड़ी अनहोनी टल गई।