कानपुर और वृंदावन के कलाकारों ने सजाया खाटू श्याम का भव्य दरबार
1 min read

कानपुर और वृंदावन के कलाकारों ने सजाया खाटू श्याम का भव्य दरबार

झाँसी। नगरा के गढ़िया गांव क्षेत्र में खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन श्याम प्रेमी सेवा समिति द्वारा किया गया। द्वितीय बार किये गये इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी सम्मिलित हुए। डॉ संदीप के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉक्टर संदीप ने सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ खाटू श्याम की आरती की। कानपुर से आई गायिका दीपांशी तिवारी के मधुर भजनों पर कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुगण मंत्रमुग्ध होकर झूमते और नाचते दिखाई दिये। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में एम आर ग्रुप द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार एवं आकर्षक झांकी लगाई गई इसके अतिरिक्त मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा वृंदावन की प्रसिद्ध फूलों की होली का आयोजन भी हुआ। इस भव्य आयोजन के अवसर पृथ्वीराज, राहुल पचौरी, संजय राज, लोकेश, अरविंद कुमार, हरिओम मिश्रा (सभासद), भरत सेन (सभासद), दिनेश मुठेले, चंचल कौशिक, आशीष कुशवाहा, लकी चोकसे, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, मास्टर मुन्नालाल, चंदन पाल, राजू सेन सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।