दस हजार रुपए रिश्वत का आरोप, लेखपाल और रिटायर्ड फौजी के बीच मारपीट
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
राठ(हमीरपुर) तहसील परिसर में दस हजार रुपए की रिश्वत को लेकर लेखपाल और रिटायर्ड फौजी में जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए थाना राठ में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेखपाल शिवपाल ने बताया कि वह मौजा राठ दक्षिण में तैनात हैं। गुरुवार को तहसील के सभागार में कस्बे के छोटी जुलहेटी मुहल्ला निवासी शिवमंगल आया और प्लाट की दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगवाने का दबाव बनाने लगा। जब उसने कहा कि जांच के लिए समय चाहिए। न्यायालय में जांच के बाद आख्या लगा दूंगा। इतना कहने पर वह भड़क गया। आरोप लगाया कि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे चप्पल से पीटने लगा और सरकारी कागजात फाड़ दिए। बताया कि बीच बचाव में उसके लेखपाल साथी भी चोटहिल हो गए। वहीं कस्बे के छोटी जुलहेटी मोहल्ला निवासी शिवमंगल सिंह ने बताया कि वह अपनी रजिस्ट्री लेकर शिवपाल लेखपाल के पास गया था। जिसमें उसकी रिपोर्ट लगनी थी। आरोप लगाया कि लेखपाल ने रिपोर्ट लगवाने के लिए दस हजार रुपए की मांग की। जब उसने कहा कि जायज रुपए ले लो। तो उसने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। बताया कि इतने उसकी लेखपाल से झड़प होने लगी। आरोप लगाया कि तभी दूसरे लेखपाल ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और सारे लेखपाल हावी हो गए। बताया कि वह एसडीएम आफिस गया तो वहां पर एसडीएम नहीं मिले। वहीं लेखपाल शिवपाल पर आरोप है कि वह किसी भी काम के बदले रुपया मांगता है। नगर के शैलेन्द्र, नौसाद व जफर ने बताया कि उक्त लेखपाल उनकी जमीन की नाप के एवज में अवैधानिक रुप से भारी रकम की मांग कर रहा है। उन्होंने इस बात की शिकायत जिलाधिकारी से की है। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आए हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए आज लेखपाल तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये।