1 min read
गल्हिया गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर) राठ तहसील के ग्राम गल्हिया में आज से शुरू हो रही श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत और विधायक मनीषा अनुरागी ने भगवान भोलेनाथ जी का पूजन अर्चन कर किया इसके बाद ग्रामीण जनों और महिलाओं के द्वारा गांव में निकली जा रही भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत और विधायक मनीषा अनुरागी ने सम्मिलित होकर गांव का भ्रमण कर कथा का शुभारंभ हुआ कथा में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग प्रारंभ हो रही है!