रात भर चला मरम्मीकरण विद्युत विभाग को करीब 15 लाख के नुकसान का अनुमान
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
भरुआ सुमेरपुर। बीती शाम आई तेज आंधी व बारिश से सुमेरपुर क्षेत्र से सभी फीडरों के बाधित होने के बाद रात भर मरम्मतीकरण कार्य चलाया गया। दोपहर तक कुछ फीडरों को छोडकर बाकी सभी फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। विद्युत विभाग ने पोल टूटने, क्षतिग्रस्त होने व तार टूटने पर करीब 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद अधिशासी अभियंता, एसडीओ व अवर अभियंता के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने विद्युत का मरम्मतीकरण कार्य रात भर चलाया। दो दर्जन से अधिक विद्युतकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर तक एक दो फीडर को छोडकर सभी फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि सुमेरपुर से मुख्यालय जाने वाली लाइन में करीब 15 पोलों से तार उतर गए थे, करीब पांच पोल टेढ़े होकर क्षतिग्रस्त हो गए थे। दोपहर एक बजे मुख्यालय की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सहुरापुर कैनाल में 15 पोल टूटे हैं जिस कारण लाइन चालू नहीं हो सकी। पौथिया लाइन के दो पोलो में तार उतर गए थे जिसको रात में ही चालू कर दिया गया था। तेज आंधी और बारिश ने जहां विद्युत लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया वहां किसानों पर भी जमकर कहर बरपाया है। उनके खेतों में खडे आम के पेड़ों के सभी आम टूटकर जमीन पर गिर गए हैं जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।