गुरसरांय डाकघर बना अव्यवस्थाओं का केन्द्र,आधार कार्ड आदि कामों में होती है सुविधा शुल्क की मांग
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। केन्द्र सरकार की गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं के लिए संचालित डाकघर इस समय आम जनता और लाभार्थियों के शोषण से लेकर उत्पीड़न डाक घर के नाम से इस समय भारी अव्यवस्थाओं के बीच कभी भी देखा जा सकता है 19 जून बुधवार को 10:30 बजे के बाद भी कई पटल पर तैनात बाबू व कर्मी नहीं आए थे तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कस्बा गुरसरांय की जनता कोई अपनी किसान सम्मान निधि निकालने के लिए चिलचिलाती धूप में परेशान थी तो बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर भारी अवैध उगाही की चर्चा जहां मौके पर देखी सुनी गई वहीं बड़ी संख्या में पोस्ट ऑफिस के बाहर गरीब जनता धूप में पोस्ट ऑफिस वाले साहबों का इंतजार कर रही थी इसी दौरान जब हमारे प्रतिनिधि ने पोस्ट ऑफिस के अंदर जाकर पोस्ट मास्टर साहब से पूछा कि सम्मान निधि का पैसा क्यों नही निकल रहा है और आधार कार्ड क्यों नहीं बन रहें हैं तो साढ़े दस बजे के बाद भी सम्बन्धित सीट पर बाबू लोगों का न आना उन्होने बताया इस प्रकार आए दिन गरीब जनता के साथ आधार कार्ड से लेकर ए टू जेड पोस्ट ऑफिस के सभी कामों में जनता को परेशान किया जा रहा है और आधार कार्ड आदि काम बिना सुविधा शुल्क लिए न बनाए जानें से जनता परेशान हैं। कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने प्रबल डाक अधीक्षक झांसी व सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों से इस सम्बन्ध में बड़ी कार्यवाही की मांग की है।