वृद्ध महिला का नाले में मिला शव,पुलिस जुटी हर एंगल पर जांच में
1 min read

वृद्ध महिला का नाले में मिला शव,पुलिस जुटी हर एंगल पर जांच में

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। 19 जून बुधवार को 80 वर्षीय लगभग वृद्ध महिला भगवती पत्नी स्वर्गीय भगवानदास कुशवाहा प्रातः 5 बजे लगभग नाले में मृत अवस्था में मुहल्ला गांधी नगर वार्ड नं 2 गुरसरांय में नाले में पड़ा शव मिला। जिसको जब आसपास के रहने वालों ने देखा तो गुरसरांय थाना में इसकी सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उक्त वृद्ध महिला को स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय लाया गया जहां पर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा गया बताया जा रहा है कि मृतका का पुत्र चंपालाल शराब पीने का आदि है और जिसके चलते पिछले चार पांच दिन पहले उसने अपनी पत्नी जानकी देवी को बेरहमी से मारपीट की थी जो मारपीट से गंभीर रूप से घायल होने पर उसने अपने शराबी पति की सूचना थाना गुरसरांय दी थीं और गुरसरांय पुलिस ने जानकी देवी को इलाज वास्ते थाना गुरसरांय भेजा था जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रिफर कर दिया गया था और इसके पति का 151 के तहत चालान कर दिया था मृतक वृद्ध महिला भगवती का पुत्र चंपालाल कुशवाहा आए दिन घर पर और मुहल्ले में किसी प्रकार की गाली गलौच मारपीट करने की शराब पीकर हरकतें करता था और मृतक वृद्ध महिला की किस कारण मृत्यु हुई है इसको लेकर गुरसरांय पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्यवाही तेजी से चालू कर दी है।