सघन चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज
1 min read

सघन चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
सुमेरपुर( हमीरपुर)। सघन चेकिंग अभियान के तहत एक पखवाड़े में विद्युत विभाग ने एक दर्जन से अधिक लोगों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकडे जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान में
विजयपाल, बाबूराम, कामिनी सिंह, रामदुलारी,
देवनारायण मिश्रा, रघुवर दयाल, अतुल कुमार, कल्लू तिवारी, कुबेर प्रसाद, राम गणेश शर्मा, दिलीप कुमार, संतोष कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, रामबाबू गुप्ता सहित एक दर्जन से अधिक लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी विजली चोरी करने वालो लगातार कार्यवाहियां की जाएगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपये के विद्युत बिल की वसूली की गई है।वही विद्युत विभाग के इस अभियान से बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।