नए कानूनों के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
हमीरपुर ।जनपद के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के बैनर तले सभी अधिवक्ता गण बुधवार के रोज न्यायिक कार्य से विरत रहे । वही उन्होंने जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ।तदुपरांत राष्ट्रपति से सम्बोधित एक ज्ञापन जनपद के जिलाधिकारी राहुल पांडेय को सौंपा ।इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि नए कानूनों को लागू किये जाने के विरोध में कहा गया है। जो कानून 01.जुलाई .2024 से भारत सरकार द्वारा लागू किये जा रहा हैं यह जन विरोधी व अत्यन्त कठिन एवं जटिल हैं। इसमें आम जनता के लिए न्याय सुलभ नहीं हो सकेगा।जो कानून प्राविधानों के विपरीत भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम गलत व विधि विरुद्ध हैं तथा संविधान के तहत प्राप्त जनता के मौलिक अधिकारों का हनन होगा तथा जनता को न्याय मिलने में भारी दिक्कत होगी। ऐसे काले कानून का हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर के समस्त अधिवक्तागण विरोध प्रकट करते हैं।उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से ऐसे काले कानून निरस्त किये जाएं जिससे आम जनता को राहत मिल सके। कहा कि उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर के समस्त अधिवक्तागण आज विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहेगें।
ज्ञापन में प्रार्थना की गई है कि उपरोक्त जन विरोधी कानून को लागू न किया जाये ।इस दौरान हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित, महामंत्री शैलेन्द्र सचान व अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी हमीरपुर राहुल पांडेय को ज्ञापन सौंपा है।