जल संस्थान के ठेकेदार की लापरवाही से गैर नंबर ट्रैक्टर टैंकर से 6 वर्षीय बालक आया चपेट में
1 min read

जल संस्थान के ठेकेदार की लापरवाही से गैर नंबर ट्रैक्टर टैंकर से 6 वर्षीय बालक आया चपेट में

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। जल संस्थान द्वारा संचालित टैंकरों से पेयजल सप्लाई दौरान ट्रैक्टर चला रहे ड्राईवर और ठेकेदार की लापरवाही के चलते 18 जून मंगल को ट्रैक्टर टैंकर गांधी नगर गुरसरांय में एक 6 वर्षीय बालक के ऊपर चढ़ गया जिसको देखते हुए पूरे मुहल्ले के लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर का पानी खाली कराकर लगभग 15 मिनट बाद बालक को गंभीर रूप से घायल होने पर उसे स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बालक की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया गया है बताया गया है कि गांधी नगर में सुरेन्द्र कुमार अहिरवार का 6 वर्षीय पुत्र कृष्णा सड़क पर अपने घर के आस पास खड़ा था तब ही 12 बजे लगभग दिन को एक ट्रैक्टर टैंकर सहित पानी भरा हुआ गांधी नगर पहुंचा लेकिन मौके पर ठेकेदार का कोई आदमी नहीं था और ड्राइवर द्वारा लापरवाही से ट्रैक्टर को गलत दिशा में मोड़ देने से उक्त बालक के ऊपर ट्रैक्टर और टैंकर के मध्य फस जाने से पूरे मुहल्लावासियों में कोहराम मच गया और मुहल्लावासियों के सहयोग से टैंकर को खाली करके किसी प्रकार बालक को निकाला जा सका। इस घटना से लोगों में गैर जिम्मेदारान तरीके से ठेकेदार द्वारा ट्रैक्टर चलवाने से घटित घटना को लेकर आक्रोश बढ़ गया है उधर गुरसरांय पुलिस द्वारा उक्त ट्रैक्टर को मौके से गुरसरांय थाना बरामद कर लिया गया है उक्त ट्रैक्टर पर कोई भी नंबर अंकित न होने से ट्रैक्टर संचालन को लेकर जल संस्थान व ठेकेदार पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि बड़ी मात्रा में फर्जी पेयजल सप्लाई टैंकरों द्वारा कागजों में दर्शाने के चक्कर में यह घटना लापरवाही के चलते घटी है। समाचार लिखे जाने समय तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था।