सोमवार को आंधी बारिश तूफान से कहीं खुशी कहीं गम
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 17 जून सोमवार को 3:00 बजे लगभग तेज गति से आई आंधी तूफान वर्षा के बीच गुरसरांय नगर से लेकर पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भारी वृक्ष गिर गए वहीं बिजली मे तेज तूफान वर्षा आंधी से व्यवधान आने से बिजली गुल हो गई तो दूसरी ओर बाजार और गांव व कस्बे में कई जगह कई टप्पर व कई घरों की क्षति होने की खबरें सामने आई है वहीं 16 जून रविवार को तेज गर्मी के चलते गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र में गुरसरांय नगर ग्रामीण क्षेत्र से लगभग एक दर्जन लोग तेज गर्मी से बीमार होकर आए जिसमें कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रिफर कर दिया गया था जिसमें अधिकांश लोगों की मरने की खबर है। इधर आज की वर्षा से वृक्ष आदि घर टप्पर गिरने से क्षति हुई है लेकिन लोगों ने ईश्वर गर्मी से भीषण गर्मी से कुछ राहत की सांस ली है और क्षति की भरपाई बारिश के खुशनुमा मौसम ने कर दी है। कई जगह बिजली के खंभे और बड़े-बड़े वृक्ष गिरे देखे गए हैं।