ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा कर देश की तरक्की के लिए मांगी दुआएं
1 min read

ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा कर देश की तरक्की के लिए मांगी दुआएं

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 17 जून सोमवार को ईद-उल-अज़हा की नमाज ईदगाह गुरसरांय मैं भारी तादाद में गुरसरांय और आसपास के लोगों ने अदा कर देश की खुशहाली के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी आज सुबह 8:00 बजे रंग बिरंगे नए कपड़ों के साथ बूढ़े,जवान,बच्चे काफी उत्साह के साथ ईदगाह पहुंचे जहां पेश इमाम सदर शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने सभी को नमाज अदा कराई और नमाज अदा करने के बाद बाहर जब लोग निकले तो पहले से ही बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग और प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष गुरसरांय जयपाल सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग गंगा जामिनी तहजीब के साथ एक महासंगम का रूप लेकर एक दूसरे को गले लगा कर देश की अमन चैन तरक्की के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा श्वेता साहू, डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह,थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी,अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार,पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका गुरसरांय गोपीनाथ बक्शी,भारतीय जनता पार्टी समर्थक मंच के बुंदेलखंड प्रभारी शौकीन खान,इकराम खान,राजाजी चौहान,कुलदीप खरे नजीर माते,आफताब खान,सलीम,जाफर खान उर्फ बल्लू चाय वाले,अख्तर राइन,राज खान,पार्षद अजय कुमार मौर्य,पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश चौरसिया, पूर्व पार्षद श्याम शिवहरे,सलमान खान पार्षद, लल्लू खान सहित कस्बा व क्षेत्र का जनसैलाब के रूप में मौजूद था।