नगर की ईदगाह में नमाज अता कर मांगी दुआऐं
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)। नगर की ईदगाह मे आज हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। शहर पेश इमाम ने अपने निर्धारित समय पर बकरीद की नमाज पढ़ी व मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस दौरान सुबह से ही एक-दूसरे को ईद मुबारक कहकर गले मिलते हुए लोग नजर आए।
त्योहार पर कोई दिक्कत ना हो, इसलिए पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये तथा नमाज के पूर्व ही ईदगाह परिसर एवं ईदगाह जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई भी कराई गई । बकरीद के दौरान बड़ी संख्या में कुर्बानी के लिए बकरे लाये गये। कस्बे की ईदगाह पर नमाज के दौरान शहर पेश इमाम मौलाना शाकिर अली ने बताया कि आज कस्बे के लोगों ने नमाज अदा कर शहर, व मुल्क के अमन चैन की दुआ माँगी। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार इस्लाम का अहम त्यौहार है। इसमें उन जानवरों की कुर्बानी दी जाती है, जो शरीयत के हिसाब से जायज हों व जिन्हें खाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुर्बानी खुले में नही देना चाहिए जिससे किसी को कोई दिक्कत हो, आम रास्तों चौराहों में खुलेआम कुर्बानी कतई न दी जाए। कुर्बानी परदे के पीछे व आड़ में होनी चाहिये। इस दौरान स्थानीय प्रशासनित अधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षक सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। वृद्ध, कमजोर, महिलाओं तथा शारीरिक रुप से अक्षम लोगों ने जो ईदगाह नहीं पहुंच सके उन्होंने नगर की अन्य दूसरी मस्जिदों में नमाज अता की, और एक दूसरे को बधाई दी।