आलमपुरा में नाला निर्माण में भारी घपला,शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर पहुंची
1 min read

आलमपुरा में नाला निर्माण में भारी घपला,शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर पहुंची

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। समीपस्थ विकासखण्ड बामौर की ग्राम पंचायत आलमपुरा मैं नाला निर्माण के काम में मापदंड से घटिया स्तर का मटेरियल उपयोग कर लाखों रुपए का घोटाला किया जाने का मामला सामने आया है जिसके चलते जिस उद्देश्य से शासन द्वारा भारी भरकम बजट ग्राम वासियों को उनके आवागमन को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके,के लिए किया जाता हैं,पर सवालिया निशान उठ रहे हैं यह काम जिला पंचायत झांसी, ठेकेदारों के द्वारा किया जा रहा है और गांव वालों ने काम कर रहे लोगों से जब एस्टीमेट के मुताबिक व्यवस्था पूर्ण ढंग से काम करने की बात कही तो उन्होंने इस बात को पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया। इसको लेकर आलमपुरा के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र भरत प्रसाद ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 92416600016260 द्वारा 6 जून 2014 को शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन ठेकेदारों की और अधिकारियों की मिली भगत के चलते इसकी समाचार लिखे जाने समय तक कोई भी कार्रवाई मौके पर न होने पर शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने 16 जून 2024 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम आलमपुरा में कारसदेव मंदिर से बड़ी माता मंदिर तक नाला निर्माण का काम काफी घटिया स्तर से हो रहा है जिसमें एस्टीमेट के मुताबिक 50% भी बालू,सीमेंट,गिट्टी का उपयोग नहीं हो रहा है बालू की जगह डस्ट और गिट्टी भी काफी घटिया स्तर की उपयोग की जा रही है इसमें सीमेंट का उपयोग एस्टीमेट के मुताबिक से 50% किए जाने से पूरे काम का प्रयोग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। इस संबंध में गांव के लोगों ने उत्तर प्रदेश शासन,जिला प्रशासन मुख्यमंत्री से जल्द कार्यवाही की मांग की है।