हर्सोल्लास के साथ मनाया ईद उल अज़्हा का त्यौहार खानकाह खाकी शाह दरगाह में हुई ईद की नमाज़
1 min read

हर्सोल्लास के साथ मनाया ईद उल अज़्हा का त्यौहार खानकाह खाकी शाह दरगाह में हुई ईद की नमाज़

झांसी – अमन की नगरी में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मुस्लिम बंधुओ ने भाईचारे के साथ मनाया सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर लोगों को शरबत पानी व मिठाईयां खिलाकर में मुबारकबाद दी पुलिस सुरक्षा कड़े इंतजाम रहे दरगाह शरीफ हजरत खाकी शाह बाबा के मजार नारायण बाग के पास ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई हजारों की संख्या में मुसलमान ने हाथ उठाकर अल्लाह से अमन और भाईचारे की दुआएं मांगी देश हमेशा खुशहाल रहे और विकास की उन्नति पर जाए नमाज़ हाफिज कारी साबिर रजा कादरी ने अदा कराई । इस दौरान सूफी रईस खान, ख़ादिम शब्बीर अली, मोहम्मद कलाम कुरेशी, अमजद जाफरी, सूफी नफीस, शहाबुद्दीन, हाजी अशफाक कुरैशी, चौधरी अरशद कुरैशी, आरिफ खान, नदीम अली, जाकिर हुसैन, अजमेरी भाई, ख़ादिम खालिद अली, पप्पू , जब्बार बाबा, इम्तियाज, शोएब खान, आमिर अली, सूफी असलम खान, हैदर कुरैशी, छोटू कुरैशी, आदि सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे