अधिकारी बन व्यापारी को ठगने वालों के खिलाफ व्यापार मण्डल ने की कार्यवाही की मांग
1 min read

अधिकारी बन व्यापारी को ठगने वालों के खिलाफ व्यापार मण्डल ने की कार्यवाही की मांग

रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत राठ /हमीरपुर

राठ (हमीरपुर) विवांर के किराना व्यापारी के साथ हुई घटना को संज्ञान लेते हुए व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के जी अग्रवाल ने आज राठ में संपन्न हुए तहसील दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को व्यापारियों के समूह के साथ प्रार्थना पत्र दिया।
बताते चलें कि विगत 13 जून की दोपहर उमरी गाँव निवासी रमेशचंद्र की कस्बा विवांर में स्थित किराने की दुकान पर चार पहिया गाड़ी में फर्जी अधिकारी बन आये तीन लोगों ने जांच करने का दवाब बनाकर दुकान में मौजूद किराना व्यापारी की पत्नी से बीस हजार रुपये ठग कर रफूचक्कर हो गये थे।
जिसपर उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल के नेत्रत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी एबं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे घटना के खुलासे की मांग की है। उक्त अधिकारियों ने व्यापारियों को आशश्वत किया कि इस घटना की जांच 3दिन के अंदर अपर पुलिस अधीक्षक से कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन के अंदर न्याय नहीं मिला तो बुधवार को पूरे जिला का व्यापारी जिला मुख्यालय में एकत्र होकर आगे की रणनीति बनाएगे।
इस दौरान राठ नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता,युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, युवा व्यापार मंडल राठ के नगर अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता,नगर मंत्री रहमत वेग, रेडीमेड गारमेंट्स के नगर अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, विवांर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सनी मिश्रा, राहुल गुप्ता सहित आधा सैकड़ा व्यापारी सम्मिलित हुए।