सम्पूर्ण समाधान दिवस- सदर तहसील जनपद झाँसी
डीआईजी झाँसी द्वारा तहसील सदर परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियो की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
आगामी त्यौहार पर विशेष सतर्कता एवं धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न कराने के आदेश
प्रतिदिन जनसुनाई कर प्रार्थना पत्रों/शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश
आज दिनांक 15-06-2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा तहसील सदर परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर #सम्पूर्ण_समाधान_दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर भेजा गया ।
इसके उपरान्त डीआईजी झाँसी द्वारा आगामी त्यौहार पर विशेष सतर्कता रखने तथा धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
➡️ जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
➡️ आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने तथा अपराध नियन्त्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️ साथ ही रात्रि में चौराहे/तिराहे पर सघन चेकिंग कर अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।
➡️अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
➡️ थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए ।
➡️आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद/ईद) आदि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु), पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेेत्राधिकारी सदर, सिटी सर्किल के सभी थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।