एसपी ग्रामीण ने गरौठा सर्किल पुलिस के साथ गुरसरांय में मैराथन बैठक कर, किया पैदल गश्त
1 min read

एसपी ग्रामीण ने गरौठा सर्किल पुलिस के साथ गुरसरांय में मैराथन बैठक कर, किया पैदल गश्त

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 14 जून शुक्रवार को एसपी ग्रामीण झाँसी गोपीनाथ सोनी गुरसरांय थाना पहुँचे। जहाँ उन्होंने गरौठा सर्किल के क्षेत्राधिकारी पुलिस रामवीर सिंह के साथ गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी,गरौठा थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय,एरच थानाध्यक्ष अमीराम सिंह,ककरबई थानाध्यक्ष सुबोध सिंह परमार के साथ पूरे सर्किल की कानून व्यवस्था को लेकर ए टू जेड समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया की लंबे समय से लंबित विवेचना जल्द से जल्द निस्तारित कर आगामी त्यौहार बकरा ईद को किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा न चालू की जाए,और हर एंगल पर सतर्कता से ड्यूटी की जाए।एसपी ग्रामीण ने जनसुनवाई से लेकर विभिन्न लंबे शिकायतों का पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण होना चाहिए ताकि किसी भी पीड़ित को कोई परेशानी न हो उन्होंने गुरसरांय थाने का भी मुआयना किया। इसके बाद पूरे सर्किल की पुलिस के साथ गुरसरांय के मुख्य मार्गो पर स्थानीय पुलिस के साथ पैदल गश्त किया। गुरसरांय थाने में सर्किल की थाना प्रभारियों की मीटिंग लेते हुए प्रत्येक थाना प्रभारियों से वहाँ की अलग-अलग घटनाओं व अपराधों के बारे में बिंदुवार जानकारी हासिल कर निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए।