अड़जरा में दबंगो के अड़ंगे के चलते मरघट तक नहीं बन पा रहा सीसी रोड
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। गरौठा तहसील के ग्राम अड़जरा में लोगों को मरघट तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है जबकि विकासखण्ड बामौर के इस ग्राम में पंचायत द्वारा सीसी रोड निर्माण हेतु प्रस्तावित है और सरकारी स्तर से धन भी आवंटित कर दिया गया है लेकिन गांव के प्रभावशाली लोग मरघट तक सीसी रोड अपनी दबंगई के बल पर नहीं बनने दे रहे हैं और रास्ते की जमीन को अपनी बताकर अपनी दबंगई और कब्जा कर गांव के विकास में रोड़ा बने हुए हैं जबकि बताया गया है कि जो लोग अपनी भूमि बता रहे हैं उनका रकवा जो अभिलेखों में दर्ज है उससे अधिक वह पहले से ही दावे हुए हैं उधर उच्च न्यायालय से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त आदेश की मरघट के रास्ते में जो भी रुकावट या अतिक्रमण करे उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। लेकिन लग रहा है गरौठा राजस्व विभाग का अम्ला कहीं न कहीं सड़क निर्माण में व्यवधान डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में हिचकिचा रहा है और कुछ दबंगो के पीछे गरौठा तहसील के बामौर ब्लॉक के ग्राम अड़जरा में कहीं न कहीं कानूनी कार्यवाही करने में हिचकिचा रहा है और यूपी के बुल्डोजर को यहां गरौठा परगना प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है। बताते चलें इससे पूरे गांव के सामने बड़ी मुसीबत सामने आ गई है गांव के लोगों ने जिलाधिकारी झांसी,आयुक्त झांसी मंडल और शासन से इस सम्बन्ध में जल्द कार्यवाही की मांग की है।