बड़े मंगल पर मंगल कामना के लिए संगीतमय सुंदरकांड हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। मंगल को सभी का मंगल हो की कामना के साथ संगीतमय भव्य सुंदरकांड राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी बल्ले के आवास पर भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। सुंदरकांड की प्रस्तुति संगीतमय ढंग से श्री हरि सेवक सुंदरकांड मण्डल गुरसरांय अयोध्या धाम द्वारा की गई और आरती प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी व धर्मेन्द्र सोनी द्वारा की गई जो विधि विधान से बाल पंडित कार्तिक पाठक द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम में भक्तों और श्रद्धालुओं का भारी सैलाव सुंदरकांड दौरान मौजूद रहा जो सुंदरकांड की पवित्र संगममय भक्ति में डुबकी लगाते हुए देखा गया और संगीतमय सुंदरकांड के प्रस्तुतकर्ता कलाकार पं सौरभ द्विवेदी,अंकित पटेल ऑर्गन वादक,घनेन्द्र प्रताप सिंह,रानू तिवारी,मनमोहन ढोलक बादक,प्रिंस पटेल ऑक्टो पैड,अंकुर पटेल तबला वादक,हनी नामदेव की प्रस्तुति की उपस्थित जनसमुदाय ने भूरी भूरी सराहना की। इस दौरान नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों में कुंवर रामकुमार सिंह,भगवान दास चौबे,हरिप्रकाश अग्रवाल,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,सुनील सोनी,मिथलेश सोनी,सोनम सोनी,शीतल शर्मा,आशा अग्रवाल,कुलदीप नीखरा,नीतेश अग्रवाल,सार्थक नायक,आशीष सोनी,पूर्वी सोनी,अंश बाबू,अन्नू सोनी,शौकीन खान,अमित सोनी,जय सोनी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और आरती दर्शन के बाद भव्य प्रसाद वितरण देर रात तक चलता रहा।