धार्मिक आयोजनों से व्यक्ति में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का होता है संवर्धन- डॉ० संदीप
1 min read

धार्मिक आयोजनों से व्यक्ति में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का होता है संवर्धन- डॉ० संदीप

झाँसी। शनि जयंती के उपलक्ष्य में श्री श्री 1008 श्री माधौबेड़िया सरकार की शोभायात्रा का भव्य आयोजन हुआ। इस शोभायात्रा में सबसे आगे महिलायें कलश लेकर चल रही थी उसके पीछे बैंड और डीजे की धुन पर शनि भक्त थिरकते हुए दिखाई दिये। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी द्वारा शनि महाराज और भगवान राम की आरती के साथ की गई इसके पश्चात आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाई गई। डॉ० संदीप ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई यह शोभायात्रा डॉ० संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में शनि मंदिर से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए मंदिर पर ही समाप्त हुई। शोभा यात्रा में जगह-जगह शीतल जल और शरबत वितरण किया गया एवं विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए शनि मंदिर के मुख्य पुजारी पिल्ली महाराज सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा के समापन पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हमारी समिति सामाजिक कार्यों के साथ धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर सहभागिता लेती है। हमें स्वयं व अपनी आने वाली पीढियां को धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिये। धार्मिक आयोजनों से व्यक्ति में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन होता है एवं धर्म के प्रति हमारी आस्था बढ़ती है। हमें अपने बच्चों को भी संस्कारित करना चाहिए जिससे आगे आने वाले समय में हमारा धर्म अपना अस्तित्व बनाए रख सके। साथ ही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया दिनांक 7 जून को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं 8 तारीख को आरती एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौरभ पटिया, कालिया पटिया, सचिन शर्मा, निहाल कोस्टा, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राजू सेन, राकेश अहिरवार, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, मुकेश अग्रवाल, सतेन्द्र पुरी, देवी कुशवाहा, अमित हयारण, रूपेश कुदरया, साकेत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।