वन संरक्षण के लिए जल संरक्षण जरूरी है: सविता पचौरी
1 min read

वन संरक्षण के लिए जल संरक्षण जरूरी है: सविता पचौरी

झाँसी | अक्षय जन सेवा समिति के तत्वावधान में समिति कार्यालय पर वन संरक्षण व जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई. प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण और पौधरोपण के महत्व को समझना आवश्यक है। हर मनुष्य का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान दे और उसे संवारे। क्योंकि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना है तो पौधरोपण करना जरूरी है। उक्त बातें अक्षय जन सेवा समिति की अध्यक्ष सविता पचौरी ने समिति कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में कही. संगोष्ठी की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने की. संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये .
समिति ने रोपे व वितरित किये गए पौधों का अवलोकन किया.
समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने बताया की समिति पूर्व में भी पर्यावरण व जल संरक्षण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण कि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है ।

समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने जल व पर्यावरण संरक्षण शपथ दिलाते हुए बचाव हेतु युवाओं में जन जागरण अभियान शुरू करने का आवाहन किया. इस अवसर पर डागौर मोहन यादव, संतोष कुमार, धर्मेंद्र विश्कर्मा, विवेक गोस्वामी, पूनम अवस्थी, राजेश तिवारी, अमित तिवारी, मयंक श्रीवास्तव, नीलू कौशल, मनोज कुमार पाठक, सीमा शर्मा, शिवम् पचौरी, आयुष पचौरी आदि लोग मौजूद रहे.