1 min read
दीवार तोड़कर चोरी कर ले गए विद्युत मोटर
रिपोर्ट-देवेंद्र राजपूत जिला व्यूरो राठ हमीरपुर
सरीला (हमीरपुर) — कस्बा सरीला के बरहारा रोड स्थित निजी नलकूप से चोरों ने नलकूप की कोठी में रखी विद्युत मोटर चुरा लें गए । जगपाल यादव ने बताया की जब मैं रविवार की शाम 5:00 बजे के लगभग अपने निजी नलकूप गया , तो मैंने देखा की कोठी की दीवार तोड़कर कर रखी विद्युत मोटर को चोरी कर ले गए । चौकी प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर चोरी का खुलासा करने की गुहार लगाई ।।